Corona Update -: दिल्ली में मंगलवार को कोविड के 1537 नए मामले सामने आए, पांच मरीजों की मौत

By NAVED

Corona  | 12:00:00 AM

title

DELHI:

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड के 1537 नए मामले सामने आए, कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत हो गई, इसके साथ ही 794 मरीज ठीक भी हुए हैं, संक्रमण दर 32.25 प्रतिशत से घटकर 26.54 प्रतिशत हो गई है, दिनभर में 5791 लोगों ने कोरोना की जांच कराई, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोविड के नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,25,781 हो गई और पांच मरीजों की मौत हो जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,572 हो गई है।

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,017 मामले सामने आये थे, जबकि संक्रमण दर 32.25 प्रतिशत रही थी, जो 15 महीनों में सबसे अधिक थी, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी, बुलेटिन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 5,714 है।

#NATIONAL
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved