
By
Accident | 12:00:00 AM
RAIPUR :
जिले में एक सड़क हादसे में मंत्री उमेश पटेल बाल-बाल बच गए, मंत्री उमेश पटेल का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, फॉलो गाड़ी ने ही मंत्री के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, हालंकि हादसे में मंत्री उमेश पटेल को पैर और गले में चोट आई है।
बताया जा रहा है मंत्री उमेश पटेल मंगलवार देर रात रायपुर से अपने क्षेत्र खरसिया नंदेली के लिए गाड़ी नंबर CG 02 AF 0002 से रवाना हुए थे, इस दौरान उनका काफिला बिलासपुर के भोजपुरी टोल प्लाजा के पास पहुंचा ही था, कि फॉलो गाड़ी ने मंत्री उमेश पटेल के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मंत्री के वाहन की बैक साइड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, मंत्री उमेश पटेल हादसे में बाल- बाल बच गए, हालंकि उनके पैर और गले में चोट आया है। पैर में हेयर क्रैक होने की बात कही जा रही है।
स्थानीय नेताओं ने भी मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना, जानकारी मिलते ही स्थानीय नेताओं ने भी मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना है, प्राथमिक उपचार के बाद खरसिया जाने का प्लान कैंसल कर मंत्री उमेश पटेल दूसरे वाहन से वापस रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved