Coronavirus in India -: देश में कोरोना एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसार रहा, पॉजिटिविटी रेट भी 3.62 फीसदी पहुंचा

By NAVED

Corona  | 12:00:00 AM

title

DELHI:

देश में कोरोना एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसार रहा है, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 7,633 नए मामले सामने आए हैं, 11 मरीजों की मौत भी हुई है, पॉजिटिविटी रेट भी 3.62 फीसदी पहुंच गया है।

सबसे ज्यादा 1,528 संक्रमित केरल में मिले हैं. इसके बाद दिल्ली का नंबर आता है, जहां 1,017 मामले सामने आए हैं, हरियाणा में 898, तमिलनाडु में 521 और महाराष्ट्र में 505 मरीजों की पहचान हुई है, यानी, 24 घंटे में देशभर में जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 58 फीसदी से ज्यादा मरीज इन्हीं पांच राज्यों में मिले हैं।

इसके साथ ही एक्टिव केसेस की संख्या भी बढ़कर 61,200 के पार चली गई है, सबसे ज्यादा 19,714 एक्टिव केस केरल में हैं, महाराष्ट्र में 6,087 और दिल्ली में 4,976 एक्टिव केस हैं।

राजधानी दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 32.25 फीसदी पर पहुंच गया है, इसका मतलब ये हुआ कि हर 100 टेस्ट में 32 से ज्यादा पॉजिटिव मिल रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट का ये आंकड़ा 15 महीने में सबसे ज्यादा है, इससे पहले पिछले साल 14 जनवरी को दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 30.6 फीसदी रहा था।

दिल्ली में सोमवार को 1,017 नए मामले सामने आए हैं और चार मरीजों की मौत हुई है, दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 7,954 बेड रिजर्व रखे गए हैं, जिनमें से 325 पर मरीज भर्ती हैं. जबकि 3,643 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

#NATIONAL
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved