
By
Crime | 12:00:00 AM
RAIPUR:
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर पुलिस कार व बाइक स्टंटबाजों के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है, उनके वायरल वीडियो और सोशल मीडिया एकाउंट के रील्स से पता लगाकर उनके खिलाफ मोटर वीकल्स एक्ट के तहत कानूनी और चलानी कार्यवाही कर रही है, दो अलग-अलग वायरल वीडियो पर पुलिस ने चलानी कार्यवाही की है, इससे कार व बाइक स्टंटबाजो में दहशत का माहौल बना हुआ है।
दरअसल सोमवार को बिलासपुर यातायात पुलिस ने शहर के सीपत रोड स्थित सरकंडा मार्ग में कथित युवक वाहन नम्बर क्रमांक CG-10-6945 में सवार होकर कार के दोनों ओर बाहर निकलकर फर्राटे भर रहें थे, इस वीडियो और रील्स की गंभीरता को देखते हुए एसपी संतोष सिंह ने यातायात पुलिस को आवश्यक निर्देश देते हुए वाहन मालिक कमलेश्वर सिंह, गार्डन सिटी मोपका निवासी समेत सभी कथित युवकों के खिलाफ मोटर वीकल्स एक्ट की धारा-189, 03/181, 05/180 के अन्तर्गत 7000 रुपए की चलानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे, जिस पर यातायात पुलिस प्रकरण दर्ज कर आगे की विवेचना कार्यवाही में जुट गई है।
गौरतलब है कि एक दिन पूर्व भी कोटा-बिलासपुर मार्ग तेज रफ्तार कार में स्टंट करते हुए वीडियो वायरल होने पर भी मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के अंतर्गत 10,000 का चालान काटा गया था, वहीँ यातायात पुलिस प्रतिदिन शहर के भ्रमण के दौरान कार एवं मोटरसाइकिल में स्टंट करने वाले एवं बुलेट अन्य वाहन पर कर्कश हार्न एवं बुलेट में मॉडिफाई साइलेंसर वाहनों को भी रोककर कार्यवाही कर रही है।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved