
By
Weather | 12:00:00 AM
DELHI:
देश के कई राज्यों में मौसम की आंखमिचौली जारी है, उत्तर पश्चिम भारत में आज शाम से मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल सकता है, मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है, इससे झुलसा लेने वाली गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान तीन डिग्री तक गिरने के आसार है, बीते एक सप्ताह से सूरज आग बरसा रहा है, इस कारण से तापमान 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है, सोमवार को 40.6 डिग्री तापमान के साथ इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, इससे पहले शनिवार को तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से लेकर गुरुवार तक हल्की बारिश और 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इस कारण से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट होगी। 23 अप्रैल तक तापमान 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक पहुंच जाएगा। वहीं, सोमवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पहले 15 अप्रैल को तापमान 40.5 व 16 अप्रैल को 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved