
By
Crime | 12:00:00 AM
RAIPUR :
राजधानी रायपुर के वालफोर्ट इनक्लेव सोसायटी में दो महिलाओं से मारपीट का मामला सामने आया है, खबरों के अनुसार कार पार्किंग विवाद को लेकर सोसायटी के उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने मां-बेटी के साथ गाली-गलौज की फिर मारपीट की, इतना ही नहीं सोसायटी के उपाध्यक्ष ने दोनों मां-बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी।
कार पार्किंग को लेकर शुरू हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक टिकरापारा थाना इलाके में वालफोर्ट एनक्लेव सोसायटी है, जहां पीड़िता ने घर खरीदा है, मंगलवार की शाम उनके घर में कार से कुछ रिश्तेदार आए हुए थे, जिन्होंने अपनी कार सोसायटी में खड़ी की थी, तभी पीड़िता के घर पर सोसायटी का गार्ड आया, उसने उन्हें कार हटाने के लिए कहा, उसके बाद गार्ड चला गया, जिसके कुछ ही देर बाद वे मेहमान वापस लौट गए।
तब पीड़िता ने गार्ड से आकर कहा कि किसे इतनी जल्दी हो रही थी कार हटवाने की, तभी वहां पर सोसायटी का उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता आ गया, दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया, पार्किंग की जिम्मेदारी संतोष के पास ही है, दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि संतोष गाली-गलौज करने लगा, इस पर मां-बेटी ने गाली-गलौज करने से मना किया तो उसने बेटी को जोरदार तमाचा मार दिया।
वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
इसके बाद जब मां बीच-बचाव करने आई, तो उसने उसकी भी पिटाई कर दी, जिससे वह महिला जमीन पर गिर गई, मारपीट की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, यह सब होने के बाद संतोष की पत्नी ने ऊपर स्थित अपने फ्लैट से उन्हें चप्पल फेंककर मारी, वह भी नीचे आ गई और बहसबाजी करने लगी, पीड़िता ने आरोप लगाया कि आए दिन आरोपित पिस्तौल से गोली मारने की धमकी देता है, फिलहाल इस पूरे मामले में देर रात पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved