
By
Crime | 12:00:00 AM
RAIPUR :
राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके के काली नगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, किराए के मकान में रहने वाली युवती का शव क्षत-विक्षत स्थिति में मिला है, सूत्रों के मुताबिक दो दिन पहले ही युवती की मौत हो चुकी थी, और उसका शव सड़ने वाली स्थिति में आ गया था, प्रथम दृष्टया हत्या का संदेह जताया गया है।
वहीं इस मामले को लेकर एक सनसनीखेज जानकारी यह है कि जिस मकान से युवती का शव बरामद हुआ है, वहां एक लड़का उसके शव के साथ कई दिनों तक था, इसके बाद से लालपुर के काली नगर में सनसनी फैल गई है, वहीं मौके पर टिकरापारा पुलिस पहुंच चुकी हैं और मामले की जांच में पुलिस जुट गई है, मृतिका की पहचान बसंती यादव के रूप में की गई है, साथ ही इसके साथ जो लड़का वहां मौजूद था, उसका नाम गोपी निषाद बताया गया है।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved