By
SPORTS | 12:00:00 AM
DELHI :
भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस टूर्नामेंट में अब लगभग एक साल से कम समय बचा है। बतौर मेजबान भारतीय टीम ने सबसे पहले इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है। इसके बाद इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सहित सात टीमें इस विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। अफगानिस्तान ने भी हाल ही में वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है, लेकिन खास बात यह है कि वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई हैं।
आईसीसी के नियम के अनुसार आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग की अंक तालिका में शुरुआती आठ स्थान पर रहने वाली सीधे विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेंगी। भारत की टीम मेजबान के रूप में इस टूर्नामेंट में जगह बनाएगी। वहीं, बाकी टीमों को क्वालिफाइंग राउंड खेलना पड़ेगा और शुरुआती दो स्थान में रहने वाली टीमें मुख्य दौर में जगह बनाएंगी। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका,श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें मुश्किल में पड़ सकती हैं।
श्रीलंका की टीम फिलहाल 67 अंक के साथ क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग की अंक तालिका में 10वें स्थान पर है। उसके पास शुरुआती आठ टीमों में जगह बनाने के लिए चार मैच हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम 59 अंक के साथ 11वें स्थान पर है। उसे शुरुआती आठ टीमों में जगह बनाने के लिए अपने पांच में से चार मैच जीतने होंगे। इनमें से तीन मैच इंग्लैंड और दो नीदरलैंड के खिलाफ हैं।
वेस्टइंडीज की टीम 88 अंक के साथ आठवें स्थान पर है। यह टीम अपने आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर विश्व कप के लिए सीधे क्वालिफाई कर सकती है। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की तुलना में वेस्टइंडीज की राह ज्यादा आसान है।
भारत के अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम अब तक 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved