IPL 2023: ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन मिनी ऑक्शन से पहले आईपीएल की नीलामी के लिए किया रजिस्ट्रेशन

By DAMINI

SPORTS  | 12:00:00 AM

title

DELHI :

आईपीएल 2023 के लिए मिनी आक्शन का आयोजन इसी साल के अंत में होना है। इस मिनी ऑक्शन में भी कई बड़े खिलाड़ियों की नीलामी होगी और इन बड़े नामों पर बड़ी बोली लगना तय है। ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी इनमें से एक हैं। ग्रीन ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की थी और मिनी ऑक्शन में कई टीमें मोटी रकम देकर उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी।


ग्रीन ने मिनी ऑक्शन से पहले आईपीएल की नीलामी में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है। उन्होंने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

ग्रीन ने रजिस्ट्रेशन करने के बाद कहा, "मैंने रजिस्ट्रेशन कर लिया है। यह एक रोमांचक अवसर होगा। बहुत से लोगों से बात कर रहा हूं। खालकर पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से उनके आईपीएल के अनुभव के बारे में पता कर रहा हूं। वे इसके बारे में बहुत कुछ बोलते हैं। वे अच्छे कोचों के बारे में बताते हैं, अच्छे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो आपके आसपास होंगे और अपनी कला में सबसे बेहतरीन हैं।"


ग्रीन ने कहा, "यह एक ऐसी चीज है, जिसे मैं बहुत अधिक नहीं सीख पाया हूं। मैं जितना सीख सकता हूं उतना सीखना चाहता हूं और शायद यह सीखने के लिए सबसे अच्छे वातावरण में से एक है।"

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में शामिल होने की संभावना के बावजूद ग्रीन के लिए टेस्ट क्रिकेट अहम है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट से पहले उनके पिता गेंदबाजी मशीन के जरिए उन्हें जमकर अभ्यास करा रहे हैं।

ग्रीन ने बताया कि अभ्यास के दौरान वह टी20 क्रिकेट से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। टी20 में आप आगे बढ़कर गेंद को खेलते हैं, लेकिन अभ वह अपनी आंख के नीचे गेंद को खेलने की कोशिश कर रहे हैं। अभ्यास के दौरान उन्होंने अपने डिफेंस पर जोर दिया। साथ ही गेंद को छोड़ने और खेलने को लेकर अपना संतुलन सही करने की कोशिश की।

ग्रीन ने अपने पिता के बारे में कहा, "वह आमतौर पर कभी भी गेंदबाजी मशीन का उपयोग नहीं करते थे, जिन्होंने अपने बेटे को थ्रोडाउन के माध्यम से अभ्यास करने में मदद की। "मैंने सोचा था कि यह एक लंबा सत्र होने जा रहा था... मैं बस कुछ सुसंगत और पिताजी के कंधे की देखभाल करना चाहता था।"

#SPORTS
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved