By
CHHATTISGARH | 12:00:00 AM
DELHI:
इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के तत्वाधान में वर्ल्ड टेनिस टूर एम 15 भिलाई का समापन दिनांक 27/11/22 को मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के श्री तपन सूत्रधर ई डी (माइन्स) के कर कमलों द्वारा हुआ। उन्होंने देश विदेश से आए हुए सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया और विजेता यूक्रेन के व्लादिस्लाव ओरलोव एवम उपविजेता इंडिया के निकी कालियांद्र पुनाचा को पुरस्कार वितरण किए। । इस प्रतियोगिता में देश विदेश के कुल 72 खिलाड़ी भाग लिए जिनमे यूएसए ,सर्बिया, यूक्रेन,चेक रिपब्लिक,जापान , रुस और भारत के शीर्ष क्रम के खिलाड़ी शामिल थे। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में बीएसपी टेनिस क्लब के अध्यक्ष श्री डॉक्टर सौरव मुखर्जी ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए इस प्रतियोगिता के मेन सिंगल्स के विजेता यूक्रेन के व्लादिस्लाव ओरलोव को बधाईयां दी और यूक्रेन और रसिया के बीच युद्ध विराम की कामना की। दुर्ग टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एस स्वामीनाथन ने विजेता एवम उपविजेता को बधाई देते हुए सभी खिलाड़ियों, ऑफिशियल्स, फिजियो,प्रेस और बाल ब्वॉयज को इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। इस प्रतियोगिता का संचालन आईटी एफ ऑब्जर्वर अभिषेक मुखर्जी कर रहे थे।इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में बीएसपी के टेनिस कोच श्री राजेश पाटिल,बृजलाल मौर्य ,छग टेनिस के सहसचिव श्री रूपेंद्र चौहान एवम अर्जुन कुमार उपस्थित थे।इस प्रतियोगिता के समापन समारोह का संचालन रचना शर्मा जो फुकेट ( थाईलैंड) में टेनिस कोच के रम में कार्यरत है ने की है।
आज खेले गए सिंगल्स मैच में व्लादिस्लाव ओरलोव (यूक्रेन) ने निकी कालियांद्र पुनाचा (इंडिया) को सीधे सेटों में 6_1,6_4 से हराकर आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर M15 के विजेता बने।
छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन पर संघ के महासचिव एवम टूर्नामेंट डायरेक्टर ने विजेताओं एवम समस्त ऑर्गेनाइजिंग टीम को बधाई दी
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved