By
SPORTS | 12:00:00 AM
DELHI :
बारिश के कारण तीसरा और आखिरी मैच रद हो गया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैच की सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया है। भारत के सामने 161 रन का लक्ष्य था लेकिन टीम का स्कोर जब 9 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन था, तब बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा। बारिश इतनी तेज थी कि मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया।
भारत की खराब शुरुआत
161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने एक के बाद एक शुरुआत में 21 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवाए। लेकिन जब टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट खोकर 75 रन था, बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा औऱ DLS के तहत मुकाबला टाई हो गया।
न्यूजीलैंड की पारी, कॉनवे और फिलिप्स का अर्धशतक
न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स और डेवॉन कॉनवे ने अर्धशतकीय पारी खेली। फिलिप्स 54 रन बनाकर आउट हुए जबकि कॉनवे ने 59 रन की पारी खेली। चौथे विकेट के लिए हार्दिक और सूर्या ने 39 रन की साझेदारी की लेकिन 13 रन के निजी स्कोर पर सूर्या ईश सोढ़ी की गेंद पर फिलिप्स को कैच दे बैठे।
भारत की प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन, रिषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved