By
ENTERTAINMENT | 12:00:00 AM
RAIPUR:
एक्ट्रेस करीना कपूर खान अक्सर लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं। जब से उन्होंने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है उसके बाद से तो आए दिन उनसे जुड़ी अपडेट सामने आती रहती हैं। साथ ही करीना दूसरी बार मां बनने के बाद काम करने के लिए तैयार हैं।
इससे पहले कि करीना स्क्रीन पर नजर आतीं, लोगों ने उनको निशाने पर ले लिया है। सिर्फ इतना ही नहीं, ट्विटर पर करीना को बॉयकॉट करने की मांग भी उठ रही है। दरअसल, कुछ दिनों पहले खबरें सामने आई थीं कि करीना कपूर पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म 'सीता' में सीता माता का किरदार निभा सकती हैं और उन्होंने इसके लिए मोटी रकम की मांग की है। बस यही बात यूजर्स के गले से नीचे नहीं उतर रही है।
उनका कहना है कि करीना इस पवित्र रोल के लिए ठीक नहीं हैं, उनकी जगह पर किसी और को यह रोल मिलना चाहिए। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ हैशटैग भी ट्रेंड कर रहा है - #BoycottKareenaKhan
इस पूरे मामले को जानने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है। करीना को ट्रोल करते हुए ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई है और यूजर्स ने जमकर करीना की क्लास लगा दी है। कुछ यूजर्स ने तो स्पष्ट शब्दों में लिखा है, सीता माता के किरदार के लिए करीना कपूर लायक नहीं हैं इसलिए इस ट्रेंड को फॉलो करें।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved