बिग बॉस का 15वां सीजन : जानिए इस नए सीजन में कौन-कौन से प्रतियोगी लेंगे भाग

title

RAIPUR :

छोटे पर्दे के मशहूर विवादित रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर इन दिनों कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। खासतौर पर बिग बॉस के अगले सीजन के प्रतियोगी को लेकर खूब कयास लगाए जा रहे हैं। बिग बॉस फैंस यह जानने के लिए बेकरार हैं कि नए सीजन में कौन-कौन प्रतियोगी भाग लेंगे। आए दिन किसी ना किसी सितारे का नाम इस शो से जुड़ ही रहा है। अब तक टीवी से जुड़े तमाम सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं। जिनमें दिशा वकानी, दिव्यांका त्रिपाठी, निया शर्मा, पार्थ समथान और राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार समेत कई सिलेब्रिटीज के नाम शामिल हैं। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि अब ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी की मेंबर पूजा शर्मा भी इस शो का हिस्सा बन सकती हैं। बीते दिनों पूजा शर्मा को बिग बॉस के 15वें सीजन के लिए अप्रोच किया गया था। मेकर्स ‘बिग बॉस 15’ को हिट बनाने के लिए पूरी तैयारी करने में लगे हैं। 

ट्रांसजेंडर पूजा शर्मा सलमान खान के इस शो में आने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूजा शर्मा से जुड़े एक सूत्र ने बयान दिया है कि वो भी बिग बॉस 15 में नजर आ सकती हैं। खबरें यह भी सामने आ रही हैं कि पूजा शर्मा शो में बतौर कॉमनर नजर आ सकती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान पूजा से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘पूजा शर्मा को बिग बॉस 15 के लिए अप्रोच किया गया है लेकिन अभी उनका नाम फाइनल नहीं हुआ है। मेकर्स उन्हें बतौर कॉमनर इस शो में लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।’ पूजा शर्मा का ड्रेसिंग स्टाइल लोगों को बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा से प्रेरित लगता है। लोगों को पूजा शर्मा का लुक बेहद ही पसंद आता है। एक समय था जब पूजा शर्मा लोकल ट्रेन में वीडियोज बनाया करती थीं और आज सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 200k से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। पूजा शर्मा टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के घर गई थीं। इस दौरान उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। अंकिता लोखंडे पूजा को काफी मानती हैं और उनका आशीर्वाद लेकर खुद को सौभाग्यवान मानती हैं।

 

 

#ENTERTAINMENT
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved