By
ENTERTAINMENT | 12:00:00 AM
MUMBAI:
टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता मोहित रैना इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, मोहित ने हाल ही में अभिनेत्री सारा शर्मा समेत चार लोगों के खिलाफ मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई है। ये सभी लोग मिलकर मोहित के खिलाफ दावा कर रहे थे कि मोहित की जान को खतरा है। वैसे तो सारा शर्मा खुद को मोहित रैना की शुभचिंतक बताती हैं और उन्होंने ही सोशल मीडिया पर ‘मोहित बचाओ’ कैंपेन शुरू किया था।
जाने क्या है मामला ?
सारा शर्मा ने अपने साथियों परवीन शर्मा, आशिव शर्मा और मितिलेश तिवारी के साथ मिलकर मोहित रैना को लेकर सोशल मीडिया पर 'मोहित बचाओ' अभियान चला रहे थे। इन सभी के अनुसार मोहित की जान को खतरा था। इस अभियान में इन लोगों को कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही मोहित रैना की भी मौत हो सकती है। लेकिन इन सभी दावों का खंडन करते हुए मोहित और उनका परिवार अब सामने आया है और उन्होंने बताया है कि मोहित बिल्कुल ठीक हैं और यह सभी मात्र अफवाहें हैं। साथ ही लोगों और मोहित के फैंस से अपील की है कि इन सभी बातों पर ध्यान ना दें।
इस घटना के बाद मोहित बोरीवली कोर्ट पहुंचे और कोर्ट के आदेश के बाद उनकी शिकायत दर्ज की गई। शिकायत के मुताबिक गोरेगांव पुलिस ने मोहित का जवाब रिकॉर्ड कर सारा शर्मा और उनके अन्य साथियों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, पुलिस को झूठी सूचना देने, धमकी देने और फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया है।
मोहित रैना ने इस मामले पर अपना एक आधिकारिक बयान भी जारी किया है। मोहित ने कहा कि, मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि मैं कानूनी दांव-पेंचों के बीच फंसा हुआ हूं। इस मामले में मैंने एक FIR दर्ज करवा दी है। हालांकि इस समय बॉम्बे हाई कोर्ट के सामने मामला होने की वजह से मैं इसकी डिटेल नहीं दे सकता हूं। मैं आप सभी के समर्थन और धैर्य के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved