By
TV SHOWS | 12:00:00 AM
MUMBAI:
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल पूरा होने वाला है। सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी जिसके बाद से बॉलीवुड में हड़कंप मच गया था। इतना ही नहीं उनकी मौत के बाद से ड्रग्स एंगल सामने आने के चलते एनसीबी की भी इस केस में एंट्री हो गई थी। इसके बाद बॉलीवुड के कई सितारों से ड्रग्स को लेकर पूछताछ की गई थी।
वहीं अब सुशांत की पुण्यतिथि नजदीक आ रही है तो उनका केस एक बार फिर चर्चा में आ गया है। सुशांत ड्रग्स केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने अपने कबूलनामे में सुशांत और उनसे जुड़े लोगों को लेकर कई खुलासे किए हैं।
सारा पर रिया ने लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि एनसीबी यानि नारकोटिक्स कंट्रोल ऑफ ब्यूरो को दिए गए रिया चक्रवर्ती के बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एनसीबी को दिए बयान में रिया चक्रवर्ती ने सारा अली खान का भी नाम लिया है।
उन्होंने सारा अली खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को दिए अपनी कबूलनामें में रिया चक्रवर्ती ने लिखा है कि उन्हें सारा अली खान ने Marijuana और वोडका की पेशकेश की थी।
एक चैनल को सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स मामले में रिया की चार्जशीट मिली है। इस चार्जशीट में रिया ने सारा अली खान का भी नाम लिया है। रिया ने चार्जशीट में ये कहा है कि सारा अली खान अपने हाथ से गांजे की सिगरेट का रोल बनाया करती थीं। वो गांजे की ज्वाइंट उनके साथ साझा करती थीं।
बता दें कि इससे पहले भी जब कई बॉलीवुड हस्तियों से इस मामले में पूछताछ हुई थी तो सारा अली खान का नाम सामने आया था। वहीं जब पहली बार इस मामले में सारा से पूछताछ की गई थी तो उन्होंने इन सारे आरोपों को सिरे से नकार दिया था। वहीं रिया का कहना है कि सारा खुद उन्हें ड्रग्स ऑफर करतीं थीं। अब रिया की इन बातों से सारा अली खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गौरतलब है कि रिया और सारा जिम पार्टनर थीं तो वो अक्सर जिम में भी साथ वक्त बितातीं थीं।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved