By
TV SHOWS | 12:00:00 AM
MUMBAI :
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में सीरत और कार्तिक की जिंदगी नया मोड़ ले रही है। शादी के मंडप के पास कार्तिक को ना देखकर सीरत घबरा जाती है और उसे अपनी शादी से ज्यादा उसकी चिंता सताने लगती है। इसी दौरान सीरत को एहसास होता है कि वो कार्तिक को पसंद करने लगी है। इस बीच सीरत और रणवीर शादी के बंधन में बांध जाते है| गोयनका परिवार सीरत की विदाई के दौरान काफी इमोशनल हो जाएगा। कायरव भी सीरत को एक खूबसूरत तोहफा देगा और उसके जाते ही वो मायूस भी हो जाएगा। कैरव को अच्छा फील कराने के लिए मनीष ढेर सारी मस्ती करेगा और आखिरकार कैरव के चेहरे पर मुस्कान आ ही जाएगी।
दूसरी ओर रणवीर सीरत को दुल्हन के रूप में देखकर आहें भरेगा और उससे प्यार भरी बातें भी करेगा। सुहागरात पर रणवीर सीरत के लिए फूल लेने जाएगा लेकिन जैसे ही वो कमरे में वापस आएगा, उसके होश उड़ जाएंगे। थकी-हारी सीरत गहरी नींद में चली जाएगी। सीरत को सोता हुआ देखकर रणवीर के सारे अरमानों पर तो जैसे पानी ही फिर जाएगा। रणवीर सीरत को डिस्टर्ब ना करके उसका आंचल पकड़कर सो जाएगा। सीरत सपने में कार्तिक को देखेगी और उसी का नाम लेते हुए उसकी आंखें भी खुलेंगी। तभी सीरत के पास कैरव का फोन आएगा और वो सीरत को कार्तिक के बारे में कुछ बताएगा। कैरव की बातों को सुनकर सीरत को झटका लगेगा और रणवीर को छोड़कर कार्तिक के पास जाने का प्लान बनाएगी। रणवीर जैसे ही सीरत को रोकेगा, वो उससे कह देगी कि इस वक्त कार्तिक उसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved