By
TECH | 12:00:00 AM
DELHI:
Motorola के हाल ही में लॉन्च हुए Moto G60 स्मार्टफोन को आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहकों को मोटो G60 की खरीदारी करने पर आकर्षक ऑफर और डील मिलेंगी। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 108MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी। Moto G60 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आधारित स्टॉक एंड्राइड पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही इसमें Snapdragon 732G प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। मोटो जी60 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 108MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है। जबकि इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, इस डिवाइस का कैमरा HDR, टाइमर और प्रो मोड जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। कंपनी ने Moto G60 स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी है, जो 20W फास्ट चार्जिंग और क्वालकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट करती है। इसके अलावा डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। Moto G60 स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपये है। यह डिवाइस Dynamic Gray और Frosted Champagne कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ऑफर की बात करें तो ICICI बैंक की ओर से 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। ग्राहकों को Axis बैंक की तरफ पांच प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा फोन को 3,000 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved