By
TECH | 12:00:00 AM
DELHI:
रियलमी ने गुरुवार को भारत में नया स्मार्टफोन Realme 8 5G लॉन्च किया है. फोन के मेन फीचर्स में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक Dimensity 700 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरे शामिल हैं. यह भारतीय बाजार में पिछले महीने लॉन्च हुए Realme 8 का अपग्रेड है. स्मार्टफोन 128GB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है.Realme 8 5G की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 14,999 रुपये इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. फोन की सेल 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट, रियलमी डॉट कॉम और ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए शुरू होगी. स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/1.8 लेंस के साथ, 2 मेगापिक्सल का सेंसर f/2.4 लेंस के साथ और 2 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.4 मैक्रो लेंस के साथ शामिल है.सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.1 लेंस के साथ दिया गया है.यह डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Realme UI 2.0 मौजूद है. फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है. स्मार्टफोन में मीडिया टेक Dimensity 700 SoC प्रोसेसर मौजूद है. इसमें 8GB तक की रैम और 128GB का स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, वाईफाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS और एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट मौजूद है. फोन के साइड में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved