प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में छोरी अपने दरियादिली की छाप, जाने क्यों हो रही सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की तारीफ

By Tamanna

NATIONAL  | 12:00:00 AM

title

बंगाल :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पश्चिम बंगाल में अलग-अलग इलाकों में रैलियां कर रहे हैं। सोमवार को पीएम मोदी भी बंगाल में ही थे। यहां जब वह काफिले के साथ निकले तो सड़क पर एक ऐसी घटना हुई, जिसके कारण सोशल मीडिया पीएम मोदी की जमकर सराहना हो रही है।

दरअसल, पीएम मोदी के काफिला के सामने से अचानक दो ऐंबुलेंस आईं तो, पीएम मोदी के काफिले ने प्रोटोकॉल तोड़कर उन्हें रास्ता दिया। बता दें कि प्रधानमंत्री के काफिले के दौरान सड़क को पूरी तरह से खाली करा लिया जाता है। इस दौरान किसी को भी सामने आने-जाने की इजाजत नहीं होती है। यह सब प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया जाता है, यही प्रोटोकॉल निर्धारित है। 

 

#TRENDING
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved