By
TECH | 12:00:00 AM
DELHI :
Flipkart पर आज से Mobiles Bonanza Sale की शुरुआत हो गई है।11 अप्रैल तक चलने वाली इस सेल में आप अपने पसंदीदा स्मार्टफोन को बेस्ट ऑफर और डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। सेल में यूजर्स को नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। आइये जाने इस ऑफर में क्या है खास...............
iPhone 12 Mini
शानदार फीचर वाले इस iPhone को सेल में आप 69,990 रुपये की बजाय 59,990 रुपये में खरीद सकते हैं। 64जीबी वेरियंट वाले इस iPhone को सेल में एक्सचेंज ऑफर के तहत लेने पर आपको 16,500 रुपये तक का और फायदा हो सकता है। iPhone 12 Mini में 5.4 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मिलता है।
iQOO का यह पावरफुल स्मार्टफोन सेल में 13 हजार रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है। डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत 37,990 रुपये से घट कर 24,990 रुपये हो गई है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 16,500 रुपये तक का और फायदा हो सकता है। फीचर की बात करें तो इस फोन में 48 मेगापिक्सल का क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर वाले इस फोन में 4440mAh की बैटरी लगी है, जो 55 वॉट के सुपर फ्लैश चार्ज को सपॉर्ट करती है।
Realme X7 Pro 5G
फ्लिपकार्ट मोबाइल्स बोनांजा सेल में यह फोन 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लिस्ट है। फोन पर कंपनी 2 हजार रुपये का प्रीपेड डिस्काउंट दे रही है। इस 5G फोन को आप फ्लिपकार्ट की स्मार्ट अपग्रेड स्कीम के तहत भी खरीद सकते हैं। इस स्कीम में फोन को 9 हजार रुपये कम देकर खरीदा जा सकता है। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर 18,500 रुपये तक का बेनिफिट मिल सकता है। यह फोन 64 मेगापिक्सल के क्वॉड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। फोन में 120Hz का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर लगा है।
Samsung Galaxy A51
फ्लिपकार्ट सेल में यह फोन 20,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट है। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर 16500 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है। 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को आप 3500 रुपये की शुरुआती नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। रियर पैनल पर आपको 48 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved