By
TRENDING | 12:00:00 AM
NEW DELHI:
जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपने मानेसर स्थित प्लांट को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला लिया है। कंपनी ने यह फैसला कर्मचारियों की हड़ताल के बाद उठाया है। कंपनी का कहना है कि धरने में शामिल कुछ कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार किया था, जिसके बाद कंपनी ने 650 कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया था। कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है काम कब तक शुरू हो पाएगा। प्लांट के उच्च अधिकारी सैबल मैत्रा ने एक पत्र में कहा कि प्लांट में काम कब से शुरू होगा, यह कहना अनिश्चित है और इसकी जानकारी हालात सामान्य होने के बाद दे दी जाएगी।
कर्मचारियों को शौचालय जाने से रोका प्लांट के बाहर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने प्रबंधन प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं, कर्मचारियों के एक दल ने कहा कि हमें खाना नहीं दिया गया। साथ ही, शौचालय जाने से भी मना कर किया गया। हमने कंपनी को अपने महत्वपूर्ण दस साल दिए हैं, लेकिन कंपनी ने हमारे लिए क्या किया? हमें कंपनी की तरफ से मात्र 14 हजार रुपये वेतन मिल रहा है। एक कर्मचारी ने कहा कि हमें बिना किसी नोटिस के पिछले हफ्ते कंपनी छोड़ने के लिए कहा गया। धरने पर बैठे कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें फिर से काम पर रखा जाए या उन्हें हर्जाने के तौर पर एक लाख रुपये मिलें।
हड़ताली कर्मचारियों और प्रबंधन टीम के बीच सोमावार को हुई बैठक बेनतीजा रही। जिसके बाद प्रबंधन टीम ने मंगलवार को केंद्रीय प्रतिनिधि के साथ बैठक की, ताकि मामले को सुलझाया जा सके। बता दें कि सियाम की तरफ से जारी हालिया आंकड़ों के मुताबिक दोपहिया वाहन कंपनियों की बिक्री घटी है और पूरा ऑटो सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहा है। दोपहिया वाहनों की बिक्री में अप्रैल-अक्टूबर में 16 फीसदी की कमी आई है।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved