कार रिव्यू: नई Grand i10 Nios मौजूदा Grand i10 के काफी अलग है।

By Anant

TECH  | 12:00:00 AM

title

NEW DELHI:

नई Grand i10 Nios मौजूदा Grand i10 के काफी अलग है। यह कार कंपनी की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार भी है। पुराने वर्जन से बेहतर बनाने के लिए इसके लुक्स, स्पेस, फीचर्स, और इंजन तक में बड़े बदलाव किये गये हैं। इस कार के साथ कुछ समय बिताने के बाद इसका फर्स्ट ड्राइव रिव्यू हम आपके लिए लेकर आये हैं। आइये जानते हैं क्या यह कार आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है ?सामने से देखने पर यहां नई ग्रिल मिलती है। साथ ही यहां पर शार्प प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी डीआरएल, स्पोर्टी बंपर और नए फॉग लैम्प्स भी देखे जा सकते हैं। इसके अलावा इसका साइड प्रोफाइल स्पोर्टी लगा, इसके C पिलर के ऊपर 'G i10' लिखा है जोकि स्पोर्टी फील देता है। इतना ही नहीं कार के पीछे की तरफ रैपअराउंड टेललैम्प्स, रियर बंपर में इंटीग्रेटेड रिफ्लेक्टर्स बेहतर नजर आते हैं। तो कुल मिलाकर नई Grand i10 NIOS स्टाइलिश और स्पोर्टी अंदाज में है जोकि यूथ को टारगेट करने का दम रखती है। इसके डिजाइन में वाकई नयापन है। जैसे ही आप कार में एंट्री करेंगे तो यहां आपको काफी प्रीमियम केबिन मिलेगा जोकि ड्यूल टोन कलर्स में है। इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके आलावा इसमें रियर व्यू कैमरा, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। साथ ही कार में इसमें 5.3 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर मिलता है जिसमें कई जानकारियां मिलती हैं। कार में स्पेस अच्छा है। इसकी सभी सीट्स हमें सॉफ्ट और बेहतर लगी। पीछे बैठने वालों के लिए रियर AC वेंट की सुविधा है। तीन लोग यहां बैठ सकते हैं पर दो लोग ज्यादा आराम से बैठ सकते हैं। लेग रूम और हेड रूम के लिए जगह की कोई दिक्कत नहीं है। पीछे वाली सीट पर थाई सपोर्ट अच्छा है ऐसे में लम्बी दूरी के लिए आपको परे शानी नहीं होगी। कार की रियर सीट पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट सिर्फ टॉप वेरिएंट में ही मिलते हैं, जबकि फ्रंट सीट पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट नहीं है. फिर भी ये आपको अच्छा सपोर्ट देती है ।

#TECHNICAL
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved