मध्यप्रदेश : राजधानी भोपाल में शतक लगा रहे पेट्रोल के दाम, हिला आम आदमी का बजट

By Tamanna

MADHYA PRADESH  | 13/02/2021

title

BHOPAL :

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में  पेट्रोल की कीमत 100 के करीब पहुंच गई है। भोपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99 रु 52 पैसे पहुंच गई है। वही एक लीटर डीजल की कीमत 86 रुपये 86 पैसे हो गई है।

बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार पेट्रोल डीजल पर 33% वैट वसूल रही है। इसके अलावा 5% एडिशनल ड्यूटी और 1% सेस भी  पेट्रोल डीजल पर वसूला जा रहा है।

WhatsApp      Gmail