By
ENTERTAINMENT | 13/02/2021
MUMBAI :
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट जल्दी ही एनाउंस करने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो ये फिल्म 2 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। निर्माताओं की प्लानिंग गुड फ्राइडे के दिन इस फिल्म को रिलीज करने की है। हालांकि इसमें पेंच ये है कि फिल्म को मेकर्स सिर्फ सिंगल स्क्रीन्स थियेटर्स पर ही रिलीज करेंगे। फिल्म को मल्टीप्लेक्सेस पर रिलीज नहीं किया जाने वाला है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस फिल्म को थियेट्रिकल रिलीज के साथ-साथ ही मेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज करने की तैयारी में हैं।
इस फिल्म में सालों बाद अक्षय कुमार और कटरीना कैफ एक साथ ऑन स्क्रीन दिखने वाले हैं। इससे पहले दोनों स्टार्स 10 साल पहले फिल्म तीस मार खां में साथ नजर आए थे। हालांकि ये फिल्म उस वक्त खास चली नहीं थी। मगर फिल्म के गाने ‘शीला की जवानी’ खासा लोकप्रिय हुआ था। हालांकि इससे पहले अक्षय कुमार और कटरीना कैफ तकरीबन 7-8 फिल्में साथ कर चुके हैं। अब ये दोनों दोबारा ऑन स्क्रीन धमाल मचाने की तैयारी में हैं। बता दें कि इस फिल्म को निर्देशक रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। जिसमें अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के अलावा रणवीर सिंह और अजय देवगन भी कैमियो रोल में दिखेंगे।