US Election 2020: जो बाइडन होंगे अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति, ट्रंप की हुई हार

By Anant

INTERNATIONAL  | 12:00:00 AM

title

NEW DELHI:

डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया है। ट्रंप की हार के साथ ही बाइडन के लिए व्हाइट हाउस का रास्ता साफ अब साफ हो गया है। बाइडन अब अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे।

फॉक्स न्यूज के अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, जो बाइडन को 290 इलेक्टोरल वोट मिले, जबकि ट्रंप को 214।

बता दें कि बहुमत के लिए 270 का ही आंकड़ा चाहिए, जिसे बाइडन ने आसानी से पार कर लिया है। जो बाइडन ने ट्वीट कर कहा, आपने मुझे अमेरिका जैसे महान देश का नेतृत्व करने के लिए चुना है, इसके लिए मैं आभारी हूं। आगे का काम कठिन होगा, लेकिन मैं आपसे यह वादा करता हूं कि मैं सभी अमेरिकियों के लिए राष्ट्रपति बनूंगा, चाहे आपने मुझे वोट दिया या नहीं।

डेमेक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन, डोनाल्ड ट्रंप को हराकर राष्ट्रपति चुनाव जीत गए हैं। वह अब अमेरिका के अगले यानी 46वें राष्ट्रपति होंगे। फॉक्स न्यूज के मुकाबिक, बाइडन को 290 इलेक्टोरल वोट मिले जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 214। बता दें कि बहुमत के लिए 270 का ही आंकड़ा है।

फॉक्स न्यूज के अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन को कुल 74,847,834 वोट हासिल हुए हैं। जो कि पूरे मतों का 50.6 फीसदी है। वहीं, दूसरी ओर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 47.7 फीसदी वोट शेयर के साथ 70,591,531 वोट मिले हैं।

#INTERNATIONAL
WhatsApp      Gmail