अभिनेता विजय राज गिरफ्तार, महिला कलाकार के साथ होटल में छेड़छाड़ का आरोप

By Anant

ENTERTAINMENT  | 12:00:00 AM

title

MUMBAI:

फिल्म 'रन' में अपने 'कौवा बिरयानी' वाले सीन से लोकप्रिय हुए अभिनेता विजय राज (Vijay Raaz) को पुलिस ने महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से गिरफ्तार किया है। कथित तौर पर विजय राज पर फिल्म सेट पर एक महिला कलाकार के साथ छेड़छाड़ का आरोप है।

एक्टर पर आईपीसी की धारा 354 के तहत केस दर्ज किया गया है। विजय राज अपनी टीम के साथ मध्य प्रदेश के बालाघाट में थे, जहां वो अपनी अगली फिल्म 'शेरनी' की शूटिंग के लिए पहुंचे थे। खबर के मुताबिक सोमवार देर रात महिला की शिकायत पर रामनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर पुलिस ने मंगलवार सुबह अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया है।

#ENTERTAINMENT
WhatsApp      Gmail