बॉलीवुड: ड्रग्स रैकेट में गिरफ्तार हुईं टीवी अभिनेत्री प्रीतिका चौहान, पकड़ी गई रंगे हाथों

By Anant

ENTERTAINMENT  | 12:00:00 AM

title

MUMBAI:

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में एक ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया है। इस रैकेट में टीवी की मशहूर अभिनेत्री प्रीतिका चौहान को गिरफ्तार किया गया है। प्रीतिका चौहान पर ड्रग्स का सेवन और सप्लाई करने का आरोप है। एनसीबी ने वर्सोवा के मच्छीमार इलाके में छापेमारी की थी। इस दौरान एनसीबी ने प्रीतिका चौहान को ड्रग्स खरीदते हुए पकड़ लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनसीबी ने इस ड्रग्स रैकेट में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें अभिनेत्री प्रीतिका चौहान भी हैं। गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी ने ड्रग्स के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है और जगह-जगह छापेमारी कर रही है। दिवंगत अभिनेता के केस में यह बात सामने आई थी कि रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत को कोई ड्रग्स सप्लाई करता था। जिसके बाद कई ड्रग्स पेडलर को भी गिरफ्तार किया गया था। अब हर दिन एनसीबी की ड्रग्स को लेकर छापेमारी जारी है। 

#ENTERTAINMENT
WhatsApp      Gmail