पेटीएम: ग्राहकों को झटका, अब क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पैसा जोड़ने पर लगेगा अतिरिक्त शुल्क

By Anant

NATIONAL  | 12:00:00 AM

title

NEW DELHI:

डिजिटल भुगतान संबंधी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी पेटीएम अब क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पैसा जोड़ने पर दो प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लेगी। इससे पहले तक यदि कोई उपभोक्ता एक महीने में क्रेडिट कार्ड से अपने वॉलेट में 10 हजार रुपये से अधिक जोड़ता था तभी दो प्रतिशत शुल्क देना होता था।

कंपनी के इस फैसले से ऐसे ग्राहकों को झटका लगा है, जो आम तौर पर बैंक अकाउंट की बजाय क्रेडिट कार्ड से रकम जोड़कर पेमेंट करते थे। क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में रकम जोड़ने पर यूजर्स को एक मैसेज प्राप्त हो रहा है कि इस सर्विस के लिए उन्हें दो फीसद का एक मामूली शुल्क देना होगा। पेटीएम यूजर्स के मुताबिक क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पैसे जोड़ने पर उनके सामने यह मैसेज डिस्पले हो रहा है। क्रेडिट कार्ड से रुपये जोड़ने पर दो फीसद का एक मामूली शुल्क देय है। आप जब क्रेडिट कार्ड से रकम ऐड करते हैं तो हमें आपके बैंक या पेमेंट नेटवर्क को ज्यादा शुल्क देना होता है, इसी वजह से मामूली शुल्क लिया जा रहा है। बिना किसी शुल्क के पैसे ऐड करने के लिए यूपीआई या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कीजिए।

#NATIONAL
WhatsApp      Gmail