पूर्व सीएम रमन सिंह कोरोना काल को देखते हुए नहीं मनाएंगे जन्मदिन, अप्रत्यक्ष रूप से शुभकामनाएं भेजने की अपील

By Anant

CHHATTISGARH  | 12:00:00 AM

title

RAIPUR:

रायपुर। 1952 को कवर्धा में जन्मे डॉ. रमन सिंह प्रदेश के दूसरे निर्वाचित मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्होंने लगातार 15 सालों तक प्रदेश के मुखिया की जिम्मेदारी निभाई है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का जन्मदिन 15 अक्टूबर को मनाया जाता है।

रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि वे इस बार जन्मदिन नहीं मनाएंगे। इसके अलावा उन्होंने आग्रह किया है कि जन्मदिन के अवसर पर व्यक्तिगत मुलाकात करने के बजाय अप्रत्यक्ष रूप से ही शुभकामनाएं भेजें। रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि- 'मेरे प्रिये, छत्तीसगढ़वासियों एवं कार्यकर्ताओ! कोरोना महामारी ने हमारे परिवार के कई सदस्यों को हमसे दूर कर दिया है। ऐसे दुःख के समय जन्मदिवस मनाने का कोई औचित्य नहीं है। अतः आपसे अनुरोध है कि व्यक्तिगत मुलाकात की बजाय अप्रत्यक्ष रूप से ही शुभकामनाएं प्रेषित कर अपना स्नेह बनाये रखें।'

#CHHATTISGARH
WhatsApp      Gmail