By
NATIONAL | 12:00:00 AM
NEW DELHI:
भारत और चीन के बीच लद्दाख क्षेत्र में सीमा विवाद का समाधान जल्द हो पाने की संभावनाएं अब क्षीण होने लगी हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को इसका संकेत दे दिया था। रक्षा मंत्री के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, नेशनल कांफ्रेस के अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला का भी बयान आया। फारूक अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 (विशेष राज्य का दर्जा) बहाल कराने चीन की मदद पर भरोसा जताया। मंगलवार को चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर सीमा पर जारी तनाव के लिए भारत को ही जिम्मेदार ठहराया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने भारत के आंतरिक मामले में दखल देते हुए कहा कि वह लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश की मान्यता नहीं देगा।