निजी चैनलों के खिलाफ एकजुट होकर दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा 'बॉलीवुड

By Anant

ENTERTAINMENT  | 12:00:00 AM

title

MUMBAI:

बॉलीवुड एसोसिएशन ने दो निजी चैनलों के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस याचिका में बॉलीवुड के चार एसोसिशन सहित 34 फिल्म निर्माता शामिल हैं। इस में शाहरुख खान का रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, सलमान खान फिल्म्स, आमिर खान प्रोडक्शंस, अजय देवगन फिल्म्स, करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस और फरहान अख्तर का एक्सेल एंटरटेनमेंट मुख्य रूप से शामिल है।

याचिका में बॉलीवुड के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है। याचिका में बॉलीवुड हस्तियों के मीडिया ट्रायल रोकने की मांग की गई है। इसमें रिपब्लिक टीवी, इसके एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी, रिपोर्टर प्रदीप भंडारी, टाइम्स नाउ, इसके एडिटर इन चीफ राहुल शिवशंकर, ग्रुप एडिटर नविका कुमार के नाम शामिल हैं। याचिका में कहा गया है कि चैनलों और साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को "बॉलीवुड और इसके सदस्यों के खिलाफ गैर-जिम्मेदार, अपमानजनक और अपमानजनक टिप्पणी करने या प्रकाशित करने से बचना चाहिए।

#ENTERTAINMENT
WhatsApp      Gmail