By
ENTERTAINMENT | 12:00:00 AM
NEW DELHI:
हिंदी सिनेमा के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने रविवार (11 अक्तूबर) को अपना 78वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर फैंस से लेकर फिल्मी सितारों ने बॉलीवुड के 'शहनशाह' को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी।
इस बीच डेरी कंपनी अमूल ने अमिताभ बच्चन को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है, जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। अमूल कंपनी अक्सर देश के सामाजिक- राजनीतिक मुद्दों के अलावा कई बड़ी हस्तियों के कार्टून बनाकर उन्हें याद करती रहती है।
अब अमूल ने अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उनका एक मजेदार कार्टून वीडियो बनाया है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन के करियर की सुपरहिट फिल्मों के कार्टून को मजेदार अंदाज में दिखाया गया है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में अमिताभ बच्चन की चर्चित फिल्म 'हम' का सुपरहिट गाना 'एक-दूसरे से करते हैं प्यार हम' बजता हुआ सुनाई दे रहे हैं।
अमूल की ओर से अमिताभ बच्चन के लिए बनाया गया यह बधाई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बिग बी के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
बात करें अमिताभ के जन्मदिन की तो उन्होंने इस बार कोई उत्सव नहीं मनाने का फैसला किया था और शनिवार की रात भी उन्होंने काम करते ही बिताई। लेकिन, अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों का उनके घर पर आना जाना इस बार भी सुबह से ही शुरू हो गया। उनके प्रशंसक सुबह से ही जलसा के सामने गुलदस्ते लेकर पहुंचने लगे थे। एक प्रशंसक ने तो सड़क पर कुछ दूरी पर उनके नाम का बैनर भी टांग रखा था।