By
ENTERTAINMENT | 12:00:00 AM
MUMBAI:
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अब बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के बैंक खातों की जांच करेगी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल को लेकर एनसीबी बॉलीवुड के तीन बड़ी अभिनेत्रियों से पूछताछ कर चुकी है। अब एनसीबी इन तीनों अभिनेत्रियो के बैंक से हुए लेन-देन की जांच करेगा।
26 सितंबर को एनसीबी इन तीनों अभिनेत्रियों से ड्रग्स चैट को लेकर पूछताछ कर चुकी है। दीपिका पादुकोण से इस मसले को लेकर लगभग पांच घंटे तक पूछताछ की गई थी। वहीं दीपिका की मैनेजर करिश्मा और दीपिका का आमना-सामना भी कराया गया था। एनसीबी प्रमुख ने अभिनेत्रियों और ड्रग पैडलर में जो नाम सामने आए हैं, उनसे पूछताछ की अनुमित दे दी है।
अब जल्द ही एनसीबी इन अभिनेताओं से ड्रग्स मामले में पूछताछ करेगा। इसके अलावा महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि वो सीबीआई की जांच के नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।