By
SPORTS | 12:00:00 AM
RAIPUR:
रायपुर: आज दिल्ली के आर के खन्ना टेनिस स्टेडियम में आज हुए आल इंडिया टेनिस संघ के कार्यकारिणी के निर्वाचन में प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव, गुरुचरण सिंह होरा जो कि वर्तमान में प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव भी है, को निर्विरोध आल इंडिया टेनिस संघ का कार्यकारिणी सदस्य चुन लिया गया लगभग 30 प्रदेश एवम केंद्र शासित प्रदेश के प्रतिनिधियों के बीच श्री होरा का कार्यकारिणी सदस्य चुने गए हैं इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री अनिल जैन आइटा के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए वही मप्र टेनिस संघ के महासचिव श्री अनिल धुप्पर आइटा के नए महासचिव चुन लिए गए
प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जो टेनिस संघ एवम ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष भी है ,ने होरा को शुभकामनाएं दी| प्रदेश टेनिस संघ के एवम ओलंपिक संघ के समस्त पदाधिकारियों ने श्री होरा को बधाई एवं बधाई दी है