Breaking News: नहीं रहे यूपी के कैबिनेट मंत्री व पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान

By Anant

SPORTS  | 12:00:00 AM

title

NEW DELHI:

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान का रविवार को 73 साल की उम्र में निधन हो गया। चेतन चौहान का जन्म तो बरेली में हुआ था लेकिन इनके भारतीय सेना में ऑफीसर होने के कारण उनकी पोस्ट पुणे, महाराष्ट्र में हो गयी थी इस कारण बाद में ये अपने पिता के साथ पुणे आ गए थे।

इन्होंने ज्यादातर क्रिकेट मैच १९७० के दशक में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर के साथ पारी की शुरुआत करते हुए खेला है। चेतन चौहान जून २०१६ से निफ्ट (NIFT) के चेयरमैन के पद पर है। साथ ही ये उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले के नौगांव सादात के विधान सभा के सदस्य है एवं उत्तर प्रदेश सरकार मे खेल एवं युवा मामले मंत्री के भी है।

#CRICKET
WhatsApp      Gmail