अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, अस्पताल से उन्हें मिली छुट्टी, कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

By Anant

ENTERTAINMENT  | 12:00:00 AM

title

MUMBAI:

अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। कोरोना से निगेटिव होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट कर सभी प्रशंसकों और चाहने वालों का शुक्रिया कहा है।

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'कोरोना निगेटिव होने के बाद मैं अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया हूं। मैं घर पर क्वारंटीन रहूंगा। सर्वशक्तिमान की कृपा। मां, बाबूजी के आशीर्वाद, शुभचिंतकों और दोस्तों की दुआओं, नानावती अस्पताल में उत्कृष्ट देखभाल ने इस दिन को देखना मेरे लिए संभव बना दिया।'

#ENTERTAINMENT
WhatsApp      Gmail