By
MADHYA PRADESH | 12:00:00 AM
GWALIOR:
मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के परिवहन आयुक्त वी मधु कुमार का तबादला कर दिया है। वर्ष 1991 के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी मधु कुमार का पुलिस कर्मियों से लिफाफे लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके तबादले का यह आदेश आया है।
मध्यप्रदेश गृह विभाग द्वारा शनिवार देर रात को जारी आदेश में कहा गया है, राज्य शासन द्वारा वी. मधु कुमार, परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश, ग्वालियर की सेवाएं परिवहन विभाग से वापस लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय भोपाल के पद पर पदस्थ किया जाता है।