मध्यप्रदेश : वर्षों से आदिवासी जिस जमीन पर काबिज हैं, उसके पट्टे मिलेंगे

By ASHOK DUBEY

MADHYA PRADESH  | 12:00:00 AM

title

BHOPAL:

किसान कल्याण तथा कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि जिस जमीन पर आदिवासी वर्ग के लोग वर्षों से काबिज हैं, उन्हें उस भूमि का पट्टा दिया जाये। साथ ही कब्जाधारी आदिवासियों की जमीनों के पट्टे यदि अन्य लोगों के नाम पर है तो उन्हें तत्काल निरस्त करने की कार्यवाही करें। गौरतलब है कि हरदा जिले के आदिवासियों ने मंत्री श्री पटेल से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जमीनों पर कब्जा आदिवासियों का ही है लेकिन पट्टे किसी और के नाम होने से उन्हें राजस्व संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मंत्री श्री पटेल ने अनुविभागीय अधिकारी हरदा को निर्देश दिये कि आदिवासियों की कब्जे वाली भूमि पर पट्टा जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाये। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

#MADHYA PRADESH
WhatsApp      Gmail