मध्यप्रदेश : एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी 65.87% बेटियां और 60.09% बेटे पास हुए

By Anant

MADHYA PRADESH  | 12:00:00 AM

title

BHOPAL:

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। 10वीं का रिजल्ट 62.84% रहा। एक बार फिर बेटियाें ने बाजी मारी है। इस बार 65.87% लड़कियां और 60.09% लड़के पास हुए। 10वीं में इस बार 15 छात्रों ने 300 में से 300 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है। भोपाल की कर्णिका मिश्रा ने 300 में से 300 अंक हासिल करते हुए प्रदेश में पहला स्थान पाया।

कक्षा 10वीं में टॉप करने वाली भोपाल की कर्णिका मिश्रा ने इस दिन के लिए कई बार भूखे पेट तक पढ़ाई की। पांच साल पहले सड़क हादसे में पिता को खोने के बाद कर्णिका की मां को जॉब करनी पड़ी। शनिवार को जब रिजल्ट आया, तब तक मां ड्यूटी पर चली गई थीं। कर्णिका को उनके घर आने का इंतजार है, ताकि वह मां को गले लगा सकें।

#MADHYA PRADESH
WhatsApp      Gmail