By
MADHYA PRADESH | 12:00:00 AM
BHOPAL:
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा के आला नेताओं से विचार-विमर्श करने के लिए पिछले दो दिनों से दिल्ली में थे। मंगलवार सुबह वे वापस भोपाल लौट आए, सीएम शिवराज के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सुहास भगत भी आए हैं।
माना जा रहा है कि कल एक जुलाई को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है और इस बार इनमें नए चेहरों को जगह दी जा सकती है। सीएम इसको लेकर मंत्रालय में चर्चा कर रहे हैं, इसके बाद दोपहर तक मंत्री बनाए जाने वालों को सूचना दी जा सकती है।
पहले मंत्रिमंडल विस्तार के लिए 30 जून का दिन सामने आ रहा था, लेकिन बाद में यह तारीख टल गई। अब एक जुलाई को मंत्रिमंडल का विस्तार होना माना जा रहा, क्योंकि कल देवशयनी एकादशी है और इसके बाद करीब 5 महीने तक कोई भी शुभ कार्य वर्जित रहेगा। ऐसे में एक जुलाई का दिन विस्तार के लिए फिक्स है बस मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले लोगों के नाम पर मंथन जारी है।
सीएम ने दो दिन दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई वरिष्ठ नेताओं से बात की। इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी दिल्ली पहुंच गए थे