By
CHHOLLYWOOD | 12:00:00 AM
RAIPUR:
छॉलीवूड के सुपरस्टार अनुज शर्मा ने आज अपने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वह दो दिन बाद अपना टिक टॉक चीनी ऐप डिलीट करने वाले हैं दो दिन बाद इसलिए क्योंकि उनके करीब दो लाख फॉलोअर्स हैं उन्हें पता चले कि वह टिक टॉक डिलीट करने वाले हैं अनुज शर्मा का कहना है की जो देश हमारे देश को आंख दिखा रहा है उसे मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए चीन देश जो हमारा खाता है और हमें आँख दिखता है उसे भी पता चले |
अनुज शर्मा ने जो बातें आज कही वह बिल्कुल सही है हमें चीनी ऐप और चीनी निर्मित चीजों से दूर रहे |