By
TECH | 25/06/2019
NEW DELHI:
हुवावे की सब-ब्रांड ऑनर ने पिछले महीने ही अपनी ऑनर 20 सीरीज भारत में लॉन्च की जिसमें ऑनर 20, 20 आई और 20 प्रो शामिल है। ऑनर 20 की पहली सेल 25 जून से शुरू होगी, इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। कंपनी इसके साथ कई लॉन्चिंग ऑफर भी अपने ग्राहकों को देगी जिसमें 90% कैशबैक, नो-ईएमआई कॉस्ट ऑप्शन शामिल है। कंपनी ने भारत में सबसे पहले ऑनर 20 आई बिक्री शुरू की थी, जिसकी पहली सेल 18 जून को थी।