ऑनर 20 की पहली सेल आज, 90 दिन इस्तेमाल कर लौटाने पर मिलेगा 90% पैसा वापस

By Anand

TECH  | 25/06/2019

title

NEW DELHI:

हुवावे की सब-ब्रांड ऑनर ने पिछले महीने ही अपनी ऑनर 20 सीरीज भारत में लॉन्च की जिसमें ऑनर 20, 20 आई और 20 प्रो शामिल है। ऑनर 20 की पहली सेल 25 जून से शुरू होगी, इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। कंपनी इसके साथ कई लॉन्चिंग ऑफर भी अपने ग्राहकों को देगी जिसमें 90% कैशबैक, नो-ईएमआई कॉस्ट ऑप्शन शामिल है। कंपनी ने भारत में सबसे पहले ऑनर 20 आई बिक्री शुरू की थी, जिसकी पहली सेल 18 जून को थी।

कीमत और ऑफर

  • ऑनर 20 को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपए है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट  पर 25 जून से शुरू होगी। यह ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
  • कंपनी ने लॉन्चिंग ऑफर के तरह 'लव इट टू रिटर्न इट' चैलेंज का ऐलान किया है। इसमें फोन पसंद न आने पर ग्राहक इसे 90 दिनों के भीतर वापस कर सकेगा। कंपनी इसके एवज में 90% पेमेंट वापस लौटा देगी।
  • इस फोन की कीमत 32,999 रुपए है, इस हिसाब से इसे 90 दिन बाद लौटाने पर ग्राहक को 29,700 रुपए वासप मिलेंगे, वहीं कंपनी 3,300 रुपए रख लेगी।
  • इसके अलावा नो-ईएमआई कॉस्ट ऑप्शन भी दे रही है जिसकी शुरुआत 5,500 रुपए प्रतिमाह से है। जियो अपने ग्राहकों को 2,200 रुपए तक का कैशबैक और 125 जीबी का एडिशनल डेटा दे रही है।

यह है ऑनर 20 के स्पेसिफिकेशन

  • ऑनर 20 के सेल्फी कैमरे में 3डी पोट्रेट लाइटनिंग सपोर्ट फीचर मिलता है। इसके अलावा इसमें एआई कैमरा, एआई अल्ट्रा क्लारिटी मोड और एआई कलर मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। 
डिस्प्ले साइज 6.26 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस
रेजोल्यूशन 1080*2340 पिक्सल
रैम 6 जीबी
स्टोरेज 128 जीबी
एंपेंडेबल मेमोरी  -
ओएस मैजिक यूआई 2.1.0 बेस्ड एंड्रॉयड पाई
प्रोसेसर हाई सिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर
फ्रंट कैमरा क्वाड कैमरा सेटअप  (48MP+16MP+2MP+2MP)
रियर कैमरा 32MP
बैटरी 3,750mAh, 22.5W ऑनर सुपर चार्ज सपोर्ट
कनेक्टिविटी 4G VoLTE, वाई-फाई डुअल बैंड 802.11, ब्लूटूथ वी5, यूएसबी टाइप-सी
सेंसर प्रॉक्सिमिटी सेंसर, मैग्नेटोमीटर, एंबीएंट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, हॉल सेंसर, जायरोस्कोप
सिक्योरिटी साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
डायमेंशन 154.25x73.97x7.87एमएम
वजन 174 ग्राम

#TECHNICAL
WhatsApp      Gmail