By
TECH | 24/05/2019
RAIPUR:
टाटा स्काई ने अपने डीटीएच सेट टॉप बॉक्स की कीमतों में 400 रुपए तक की कटौती की है। ये कटौती कंपनी ने एचडी और एसडी दोनों बॉक्स में की है। कंपनी का कहना है कि कीमतों में कमी करने से हमें देश के उन बचे हुए हिस्सों में भी पहुंचने में मदद मिलेगी। नई कीमत वाले सेट टॉप बॉक्स ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। या फिर रिटेल स्टोर पर जाकर भी इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं।
टाटा स्काई एचडी सेट टॉप बॉक्स को अब 1,800 रुपए में खरीद सकते हैं। जबकि एसडी सेट टॉप बॉक्स को 1,600 रुपए में खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने नई कीमतों में भारतीय बाजार में एयरटेल, डिश टीवी जैसी डीटीएच सर्विस को भी टक्कर देना चाहती है। टाटा स्काई सेट टॉप बॉक्स की नई कीमतें एयरटेल डिजिटल टीवी के सेट टॉप बॉक्स के जितनी हो गई हैं।
टाटा स्काई ने राज्यों के हिसाब से नए चैनल्स पैक का ऑफर भी पेश किया है। नए पैक की शुरुआती कीमत 49 रुपए है। टैक्स जोड़ने के बाद इस पैक की कीमत 57.80 रुपए हो जाती है। कंपनी ने जो नए चैनल्स पैक पेश किए हैं उनमें स्टार बंगाली वैल्यू ए पैक, स्टार बंगाली वैल्यू बी पैक, स्टार बंगाली प्रीमियम ए पैक और स्टार बंगाली प्रीमियम बी पैक शामिल हैं।