अब Amazon से भी बुक करें टिकट, पाएं हज़ारों का कैशबैक…

By Anand

TECH  | 20/05/2019

title

DELHI:

Amazon पर ऑनलाइन शॉपिंग के अलावा अब ग्राहक फ्लाइट टिकट भी बुक कर सकेंगे. Amazon ने ऑनलाइन ट्रैवल पार्टनर और दूसरे प्लेटफॉर्म Cleartrip के साथ इस सर्विस को लॉन्च किया है, जिससे लोग डोमेस्टिक फ्लाइट की बुकिंग कर सकते हैं. अमेज़न ने अपने Amazon Pay की सहायता से फ्लाइट की टिकट बुक करने की सुविधा दी गई है. ग्राहक अमेज़न साइट या Amazon ऐप कहीं से भी टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.

Amazon पे के डायरेक्टर शारिक प्लास्टिकवाला ने एक बयान में कहा कि, हम क्लीयरट्रिप के साथ पार्टनरशिप कर काफी उत्सुक हैं.  यूज़र्स को इस दौरान सफर करने का अनुभव बेहतर रहेगा. कंपनी ने इस बात का भी एलान किया है कि वो यूज़र्स के टिकट कैंसिल करने पर कोई अडिशनल चार्ज नहीं लेगा. यूज़र्स को यहां केवल एयरलाइन कैंसिलेशन पेनाल्टी ही देना होगा. यूजर्स Amazon मोबाइल ऐप और वेबसाइट के पे पेज पर जाकर फ्लाइट ढूंढ़ सकते हैं.

  शारिक प्लास्टिकवाला ने आगे कहा कि, हमें यूज़र्स को इस ऐप की मदद से डोमेस्टिक फ्लाइट की टिकट देने में खुशी हो रही है, इसमें और भी सारी चीजें देना चाहते हैं. ताकि यूज़र्स को मेंबरशिप से ज़्यादा से ज़्यादा फायदा मिल सके.

मिल रहा है कैशबै

फ्लाइट बुकिंग पर कंपनी 2,000 रुपये तक का कैशबैक दे रही है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर आप 8,000 रुपये से कम कीमत का टिकट बुक करते हैं तो प्राइम मेंबर्स को 800 रुपये का कैशबैक और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 400 रुपये कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा अगर आप 8,000 रुपये से 19,999 रुपये के बीच टिकट बुक करते हैं तो प्राइम मेंबर को 1,200 रुपये और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 8,00 रुपये का कैशबैक और 20,000 रुपये से अधिक का टिकट बुक करने पर प्राइम मेंबर्स को 2,000 रुपये का कैशबैक और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 1,600 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

 

#TECHNICAL
WhatsApp      Gmail