कंपनी ने 70 दिनों में गैलेक्सी A सीरीज के 50 लाख हैंसडेट बेचे, इनकी कीमत 7 हजार करोड़ रुपए

By Anand

TECH  | 17/05/2019

title

SEOUL:

दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने भारत में 70 दिन में ए सीरीज के रिकॉर्ड फोन सेल कर चुकी है। कंपनी के मुताबिक उसने इस दौरान एक अरब डॉलर (लगभग 7 हजार करोड़ रुपए) कीमत के फोन बेचे हैं। उसका कहना है कि 2019 में 4 अरब डॉलर (लगभग 28 हजार करोड़ रुपए) कीमत के स्मार्टफोन बेचने का लक्ष्य तय है। 

50 लाख फोन बेच चुकी कंपनी

सैमसंग इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रंजीवजीत सिंह ने कहा, "कंपनी के पास भारत में ए सीरीज के 6 मॉडल हैं। ये सभी मॉडल काफी पंसद किए जा रहे हैं। ये हमारे एंट्री लेवल स्मार्टफोन भी हैं। कंपनी 70 दिनों में इस सीरीज के 50 लाख फोन बेच चुकी है, जिसकी कीमत एक अरब डॉलर है। हम 2019 को रिकॉर्ड ईयर बनाना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य इस साल 4 अरब डॉलर कीमत के फोन बेचना है। हम हर महीने इस सीरीज का एक नया मॉडल लॉन्च करेंगे। अभी भारतीय बाजार में सैमसंग को चीनी कंपनी श्याओमी से प्रतिस्पर्धा मिल रही है।

सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज के मॉडल और कीमत

मॉडल कीमत
गैलेक्सी A10 7,990 रुपए
गैलेक्सी A20 11,490 रुपए
गैलेक्सी A30 15,490 रुपए
गैलेक्सी A50 22,990 रुपए
गैलेक्सी A70 28,990 रुपए
गैलेक्सी A60 अनाउंस नहीं

गैलेक्सी A80 भी होगा लॉन्च

सैमसंग जल्द ही गैलेक्सी A80 फोन को भी भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। ये प्रीमियम कैटेगरी का स्मार्टफोन होगा। काउंटरप्वाइंट की रिसर्च के अनुसार, जनवरी-मार्च 2019 तिमाही में भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन (30,000 रुपए और उससे अधिक कीमत वाले) के बाजार में सैमसंग की 44 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इस तिमाही में वनप्लस की 26 फीसदी बाजार हिस्सेदारी थी, जबकि एपल की उक्त तिमाही में 19 फीसदी हिस्सेदारी थी। अन्य कंपनियों का इसमें 11 प्रतिशत हिस्सा था।

#TECHNICAL
WhatsApp      Gmail