ऊकला ने शेयर किया दुनिया का पहला इंटरैक्टिव 5जी मैप, 294 शहरों में मिल रही सर्विस

By Anand

TECH  | 17/05/2019

title

CALIFORNIA:

यूएस की डेटा स्पीड चेक करने वाली कंपनी ऊकला ने अपने पहले इंटरैक्टिव 5जी मैप को शेयर किया है। मैप में दुनिया के उन शहरों की हाईलाइट किया गया है, जहां 5G नेटवर्क का डेवलपमेंट हो रहा है। कंपनी ने ऑफिशियली बताया कि इस मैप से यूजर्स को शहरों के नाम के साथ ज्यादा जानकारी मिलेगी। साथ ही, उन ऑपरेटर्स के बारे में भी जान पाएंगे जो 5जी सर्विस को शुरू कर चुके हैं। बता दें कि ऊकला दुनियाभर में जहां भी 5जी सर्विस का इस्तेमाल किया जा रहा है, उसके बारे में हर सप्ताह अपडेट 5जी मैप दिखाएगी।

मैप में मिलेगी सभी तरह की जानकारी

ऊकला यूजर्स को शहरों के नाम, 5जी सर्विस शुरू कर चुके ऑपरेटर्स और उस क्षेत्र में 5जी नेटवर्क की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दे रही है। इस डिटेल को एक पिन जनरेट करके हासिल किया जा सकता है। मैप पर स्टेटस को दो तरह से पहला सीमित और दूसरा कमर्शियल उपलब्धता में बंटा गया है।

भारत में कमर्शियल इम्प्लीमेंटेशन नहीं

ऊकला ने लॉन्चिंग के वक्त दुनियाभर में 303 5जी डेप्लोमेंट्स सिलेक्ट किए हैं, जो 294 शहरों में 20 ऑपरेटर्स प्रदान करते हैं। हालांकि, भारत में 5जी नेटवर्क का कोई भी सीमित या कमर्शियल इम्प्लीमेंटेशन नहीं किया गया है। इस मामले में स्विट्जरलैंड पहले स्थान पर है, जहां 217 शहरों में सबसे आधुनिक 5जी का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

 

#TECHNICAL
WhatsApp      Gmail