भारतीय ट्रिपल जंप ओलंपिक खिलाड़ी श्री रंजीत माहेश्वरी का रायपुर में किया गया स्वागत एवं सम्मान

By Anant

SPORTS  | 12:00:00 AM

RAIPUR:

भारतीय ट्रिपल जम्पर खिलाड़ी श्री रंजीत माहेश्वरी रायपुर आगमन पर छत्तीसगढ़ खेल जगत से जुड़े हुए विभिन्न पदाधिकारियों एवं अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने उनका स्वागत किया, उन्होंने कहा कि वो जल्द आएंगे और यहां खिलाड़ियों से विस्तृत चर्चा भी करेगे

ओलंपियन रंजीत माहेश्वरी का जन्म 30 जनवरी 1986 को केरला के कोटय्यम में हुआ था। रंजीत के पिता का नाम राधाकृष्णन है। काफी कम उम्र में रंजीत की दिलचस्पी एथलेटिक में थी, जिसके बाद उन्हें शुरूआती कोचिंग फिजिकल एजुकेशन टीचर एवेंग्ली सिल्वी से मिली। जब रंजीत माहेश्वरी 9 साल के थे, तो उस समय केरला स्पोर्ट्स काउंसिल के एक समर कैंप में रंजीत की प्रतिभा के बारे में सभी को पता चला जिसके बाद कोच वीए. जॉर्ज ने उन्हें एथलेटिक्स में करियर बनाने की सलाह दी।

रंजीत महेश्वरी ने साल 2016 की जुलाई में बैंगलुरू में हुए इंडियन ग्रांड प्रिक्स 17.30 मीटर का जम्प करके राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया था और ओलंपिक के लिए 16.85 के क्वालीफिकेशन मानक को भी पार करते हुए रियो ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाइ कर लिया। साल 2006 के एशियन गेम्स में रंजीत ने अपना प्रोफेशनल डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें इस इवेंट में एक भी पदक नहीं मिला। इसके बाद अगले ही साल रंजीत ने एशियन चैंपियनशिप में ट्रिपल जंप इवेंट में रंजीत ने गोल्ड मेडल अपने नाम पर किया।

साल 2008 में बिजिंग और 2012 में लंदन में ओलंपिक खेल में हिस्सा लिया लेकिन वह कोई पदक हासिल करने में कामयाब नहीं हो सके। इसके अलावा रंजीत ने साल 2007 और 2011 के वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया थी, लेकिन वह इवेंट के फाइनल में अपनी जगह नहीं बना सके थे। साल 2008 और 2012 के ओलंपिक में रंजीत के प्रदर्शन को लेकर बात करी जाए तो बिजिंग ओलंपिक में रंजीत उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके थे

उपलब्धियां

1) एशियन चैंपियनशिप में ट्रिपल जंप इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। 2) कॉमनवेल्थ गेम्स में ट्रिपल जंप इवेंट में कांस्य पदक जीता। 3) एशियन चैंपियनशिप में ट्रिपल जंप इवेंट में सिल्वर पदक जीता।

इस उपलक्ष पर श्री प्रशांत सिंह रघुवंशी, सह सचिव भारतीय कायाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन, श्री संजय शर्मा अंतर्राष्ट्रीय रेफरी बॉडीबिल्डिंग, सुश्री नीता डूमरे अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर, श्री ओपी कटारिया, कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ नेट बॉल एसोसिएशन, श्री दीपक श्रीवास्तव, राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी आदि उपस्थित थे

#SPORTS
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved