UP Lok Sabha Election Voting Live: एक बजे तक 36.96% मतदान, सबसे ज्यादा सहारनपुर तो सबसे कम रामपुर में वोटिंग

By Anand Kumar

ELECTION  | 19/04/2024

title

WEST BENGAL:

खास बातें

Uttar Pradesh Loksabha Chunav Charan 1 Voting Live: यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान जारी है। आज 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। यहां पढ़ें मतदान से जुड़ा हर अपडेट

लाइव अपडेट

01:44 PM, 19-APR-2024

Lok Sabha Election 2024: सपा ने मतदाताओं को धमकाने का लगाया आरोप

सपा ने एक्स पर मुरादाबाद लोकसभा के ठाकुरद्वारा में बूथ संख्या 381, 382, 383 पर विशेष धर्म के लोगों को धमकाने का आरोप लगाया। कहा कि इसमें भाजपा के लोग शामिल हैं और चुनाव आयोग से संज्ञान लेने को कहा। उधर, इसका जवाब देते हुए डीएम मुरादाबाद के हैंडल से बताया गया कि सहायक रिटर्निंग अधिकारी 26 ठाकुरद्वारा के मुताबिक बूथ संख्या 381, 382, 383 पर कोई असामाजिक तत्व उपस्थित नहीं है। मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से प्रक्रिया चल रही है।
01:43 PM, 19-APR-2024

UP Lok Sabha Election: पीलीभीत में दोपहर एक बजे तक का मतदान प्रतिशत 

पीलीभीत -37.98
बरखेड़ा -38.95
पुरनपुर -40.23
बीसलपुर -35.5
बहेड़ी - 39.72
कुल प्रतिशत -38.49
01:39 PM, 19-APR-2024

Lok Sabha Election 2024: हस्तिनापुर में मुस्लिम बूथों पर लगी भीड़

हस्तिनापुर विधान सभा में 1.30 बजे तक 25 से 30 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुस्लिम बूथों पर भीड़ लगी है। हिंदू बूथों पर मतदान काफी कम हो रहा है। हिंदू मतदाताओं में उत्साह नहीं दिख रहा है।
01:33 PM, 19-APR-2024

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में एक बजे तक 36.96 फीसदी वोटिंग

बिजनौर सीट पर 36.08 फीसदी
कैराना सीट पर 37.92 प्रतिशत
मुरादाबाद सीट पर 35.25 फीसदी
मुजफ्फरनगर सीट पर 34.51 प्रतिशत
नगीना सीट पर 38.28 फीसदी 
पीलीभीत सीट पर 38.51 फीसदी मतदान
रामपुर सीट पर 32.86 प्रतिशत वोटिंग
सहारनपुर सीट पर 42.32 फीसदी वोटिंग
01:26 PM, 19-APR-2024

UP Lok Sabha Election: सपा विधायक ने किया मतदान

सपा विधायक मनोज पारस ने नगीना के हिन्दू इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर अपने परिवार संग मतदान किया।

01:23 PM, 19-APR-2024

UP Lok Sabha Election: बिजनौर लोकसभा के दो गांवों में चुनाव का बहिष्कार, मानने में जुटे अधिकारी

बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर बेला और रामसाहए वाला में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। बिजनौर के दोनों गांव गंगा के दूसरी ओर हैं। कहना है कि उनके गांव तक अभी तक विकास नहीं पहुंचा है, इस चलते उन्होंने चुनाव का बहिष्कार किया है। फिलहाल गांव में तहसीलदार पहुंच रहे हैं, जो कि लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं।
01:22 PM, 19-APR-2024

UP Lok Sabha Election Live Updates: अधिकारियों ने किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने  प्रथम चरण के मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथों) की सेंट्रल कमांड सेन्टर/कन्ट्रोल रूम के माध्यम से वेबकास्टिंग के द्वारा की जा रहीं निगरानी का अवलोकन किया। वहीं, यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत पुलिस मुख्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। 
 
01:19 PM, 19-APR-2024

UP Lok Sabha Election: इकरा हसन बोलीं- जनता बदलाव चाहती है

कैराना से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी इकरा हसन ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है। भाजपा का 400 का नारा हवा हवाई साबित होगा। यहां पर स्थानीय समस्याएं हैं। सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है। जनता में एक चुप्पी है। जो बदलाव की ओर इशारा कर रही है। कुछ स्थानों पर ईवीएम देर से शुरू हुई है। उनकी शिकायत की गई है।
 
01:16 PM, 19-APR-2024

Lok Sabha Election 2024: सपा विधायक ने परिवार के साथ किया मतदान

पीलीभीत के बहेड़ी के सपा विधायक अताउर रहमान अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। उन्होंने रिछा के प्राइमरी स्कूल में मतदान किया। इसके बाद स्याही का निशान दिखाते हुए लोगों से मतदान की अपील की।
01:03 PM, 19-APR-2024

UP Lok Sabha Election: 'भाजपा समर्थकों द्वारा बूथ पर कब्ज़ा किया जा रहा है'

समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि कैराना लोकसभा में थाना भवन के ग्राम मसावी के बूथ संख्या 172 पर लगभग 1500 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं। सहारनपुर लोकसभा के सहारनपुर नगर में बूथ संख्या 270 पर धीमी गति से मतदान चल रहा है। बूथ के मुस्लिम बाहुल्य होने के कारण प्रशासन मतदान की गति को प्रभावित कर रहा है।

सपा ने आरोप लगाया कि सहारनपुर लोकसभा के जे.वी. इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 58, 62 और 73 पर प्रशासन पर्ची चेक करके भी सपा के मतदाताओं को वोट डालने नहीं दे रहा है। साथ ही विकलांग/ दिव्यांग व्यक्ति के साथ किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। रामपुर लोकसभा के बिलासपुर में बूथ संख्या 52 पर भाजपा समर्थकों द्वारा बूथ पर कब्ज़ा किया जा रहा है, सपा के वोटरों को भगाया जा रहा है। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने और निष्पक्ष मतदान मतदान की मांग की है।

WhatsApp      Gmail