CG Weather -: ठंड का तेवर इस साल भी बरकरार, ठंड का एक नया रिकार्ड

By NAVED

Weather  | 12:00:00 AM

title

RAIPUR :

दिसंबर आ चुका है, ठंड का तेवर इस साल भी बरकरार है, पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड में थोड़ी कमी जरूर आई है लेकिन जल्द ही इसका प्रभाव खत्म होते ही जबरदस्त ठंड पड़ेगी, विभाग की आंकड़ों पर गौर करें तो बीते 10 वर्षों में साल 2019 सबसे ठंडा था।

29 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गिरा था, पिछले साल 20 दिसंबर को पारा सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था,
ठंड ने इस साल नवंबर के दूसरे पखवाड़े से ही अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है शुष्क और ठंडी हवा चलने लगी है रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है सुबह भी शरीर कांपने लगा है, गुरुवार को न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया शुक्रवार को सूर्योदय के साथ लोग घर के बाहर धूप सेंकते नजर आए, नवंबर माह में इस साल सबसे कम तापमान 28 एवं 29 को पड़ी, पारा 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था वहीं पेंड्रारोड में भी कड़ाके की ठंड जारी है, मौसम का तेवर यदि ऐसा ही बना रहा तो इस साल दिसंबर एक नया रिकार्ड बनाएगा।

#CHHATTISGARH
WhatsApp      Gmail