कोविड -19 : कोरोना संक्रमन के दैनिक मामलो में फिर से हुई वृद्धि, 24 घंटे में दिखे 12,143 नए मामले, 103 लोगो की गई जान

By MANJARI JAISWAL

NATIONAL  | 13/02/2021

title

NEW DELHI :

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार -चढ़ाव का सिलसिला जारी है। देश में कोरोना के मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों में आज वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 12,143 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं इस अवधि में कोरोना वायरस से 103 से अधिक लोगों की जान चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। बता दें कि गुरुवार को कोरोना के 9,309 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं और संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या भी 87 थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 12,143 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,08,92,746 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 103 मरीजों की मौत हो गई, जिसके चलते देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,55,550 हो गई हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 11,395 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,06,00,625 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। बता दें कि आज कई दिनों बाद कोरोना के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है जबकि इससे पहले रोजना आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक चल रही थी। देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1,36,571  रह गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। आंकड़ों के अनुसार, अब तक  79,67,647 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। 

WhatsApp      Gmail